कटहल के पेड़ से लटका मिला युवती का शव ,इलाके में फैली सनसनी ,पौआखाली थाना क्षेत्र की घटना 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

कटहल के पेड़ से युवती का शव फंदे से लटका हुआ मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।घटना जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र  अंतर्गत आमबाड़ी  गांव का है । जहा  नवविवाहिता का शव पेड़ से लटका मिलने पर हड़कंप मच गया । महिला की पहचान जुमातून बेगम के रुप में की गई है।

जिनकी शादी एक साल पहले आमबाड़ी गांव के महबूब आलम के साथ हुई थी।स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह शव को देखा जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई।ग्रामीणों की सूचना पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया गया।

वही एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य टीम के द्वारा एकत्रित किया गया है।थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा की हत्या और आत्म हत्या दोनो ही बिंदुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

कटहल के पेड़ से लटका मिला युवती का शव ,इलाके में फैली सनसनी ,पौआखाली थाना क्षेत्र की घटना 

15:42