पोठिया(किशनगंज)राजकुमार
अवैध शराब की बिक्री एवं बरामदगी को लेकर छत्तरगाछ ओपी पुलिस ने विभिन्न आदिवासी टोले में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बनबाड़ी आदिवासी टोले से प्रतिबंधित शराब के नशे में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिन्हें रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 3 लीटर देशी शराब भी पुलिस ने तलाशी के दौरान बरामद किया।
वही करीब बीस लीटर जावा को विनिष्ट किया गया साथ ही शराब बनाने का उपकरण और कई भट्टियों को ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार आरोपी लोबिन उरांव पिता स्व खुदीराम उरांव, सुकलाल टुडू पिता स्व मुंशी टुडू दोनो ग्राम बनबाड़ी थाना पहाड़कट्टा के बताये जा रहे है। छत्तरगाछ ओपी थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आदिवासी टोले में अवैध देशी शराब बनाने की सूचना मिली थी।
सूचना पर छापेमारी की गयी और दो लोगों को हिरासत में लिया गया और कांड दर्ज कर जेल भेजा गया है। वही करीब 20 लीटर कच्चा शराब को नष्ट किया गया है। ग्रामीणों को प्रतिबंधित देशी शराब बनाने को लेकर सख्त हिदायत दिया गया है। छापेमारी अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी।