किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 खिलाड़ी हुए शामिल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में स्थानीय इंडोर स्टेडियम डुमरिया में चल रहे 23 वीं नि:शुल्क वार्षिक शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन लगभग 400 खिलाड़ी शामिल हुए।खेल को लेकर खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह का माहौल देखा जा रहा है।

संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा आयोजन सचिव कमल कर्मकार ने सूचित किया की इस दिन वर्ग 4 से 6 तक, मदर्स एवं कॉलेज विभागों की प्रतियोगिताएं संपन्न की गईं। अपने अपने विभागों में सुरोनोय दास, दिव्यांशा रंजन, संयम अग्रवाल, रूपिका जैन, ऋत्विक मजूमदार, रिया गुप्ता, श्रीमती वर्षा, रोहन कुमार दफ्तरी एवं संपूर्णा दास चैंपियन घोषित हुए। अनंतजीत तिवारी, सोफिया परवीन, रणवीर साह, रितिका सिन्हा, मानव तामांग, पलचीन जैन, श्रीमती बिंदु कुमारी, अमन गुप्ता एवं ज्योति कुमारी दूसरे स्थानों पर रहे। हयात मुशर्रफ अंसारी ,दीपा दास, पूर्ण दोकानिया, आरूषी कुमारी, नमन कुमार, धानी अग्रवाल, श्रीमती पद्मा भारतीय, सूरज कुमार एवं अनोखी सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इन सभी विजेताओं को अगले रविवार के दिन सम्मिलित रूप से पुरस्कृत किया जाएगा।

किशनगंज :शतरंज प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 खिलाड़ी हुए शामिल