अररिया /अरुण कुमार
बढ़ते तकनीकों के साथ अब छोटे शहरों में भी सीमित संसाधनों के बीच क्षमतावान लोग स्थानीय स्तर पर भी फिल्म निर्माण कार्य में जुटे हैं।इसी कड़ी में फारबिसगंज के एस आलम के निर्देशन में देशप्रेम और राष्ट्रीयता से ओतप्रोत कारगिल विजय फिल्म का निर्माण किया जा रहा है।
जिसकी सूटिंग फारबिसगंज और उसके आसपास के इलाकों में की जा रही है।इसी कड़ी में सुलतान पोखर स्थित जेपी मेमोरियल पब्लिक स्कूल में फिल्म के एक अंश की शूटिंग की गई।जिसको लेकर बच्चों सहित शिक्षकों में खासा उत्साह और उमंग देखा गया।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 192





























