ब्राह्मण समाज पर किए गए अमर्यादित बयान को लेकर राजद नेता यदुवंश यादव मांगे माफी- संजीव मिश्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


छातापुर(सुपौल)। सोनू कुमार भगत


राजद नेता व पूर्व विधायक श्री यदुवंश यादव के द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर दिए गए विवादास्पद बयानों को लेकर इधर सुपौल में भी राजनीतिक पारा गरमा गया हैं । छातापुर प्रखंड के रामपुर में सोमवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक सह समाजसेवी संजीव मिश्रा ने प्रेसवार्ता बुलाकर पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजद नेता यदुवंश यादव के द्वारा ब्राह्मण समाज के ऊपर दिए गए अमर्यादित बयान को लेकर श्री मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए राजद नेता व पूर्व विधायक यदुवंश यादव को ब्राह्मण समाज से माफी मांगने समेत अपने बयान को वापस लेने को कहा हैं।

संजीव मिश्रा ने आगे कहा की यदुवंश बाबू को मानिसिक रोग के चिकित्सकों से अपना ईलाज करवाना चाहिए। इसके साथ ही संजीव मिश्रा ने कहा की इस तरह के मानसिक रोग से ग्रसित नेताओ को ब्राह्मण समाज के इतिहास को देखना व पढ़ना चाहिए की देश व राष्ट्र निर्माण में ब्राह्मणों की क्या भागीदारी रही हैं।

फिर जाकर कुछ टीका- टीप्पणी व प्रतिक्रिया व्यक्त करना चाहिए न की किसी भी एक खास समाज को टारगेट कर उनके ऊपर इस तरह का अमर्यादित बयान देना चाहिए जिससे की अपने ही समाज में आपस में प्रेम व एकता भाईचारगी समाप्त हो।

ब्राह्मण समाज पर किए गए अमर्यादित बयान को लेकर राजद नेता यदुवंश यादव मांगे माफी- संजीव मिश्रा