छातापुर।सुपौल।सोनू कुमार भगत
छातापुर प्रखंड के सोहटा पंचायत में जीविका के द्वारा नशा मुक्त एवं पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को हुआ। जिसमे स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता के लिए समूह की दीदियों को कई आवश्यक जानकारी दी गई।
वही इससे पूर्व जागरूकता रैली भी निकाली गई। स्वच्छता जागरूकता बैठक में मुख्य रूप से एमआरपी पिंटू, बुक कीपर विजय कुमार, सी एन आर पी चंद्रिका कुमारी, एचएनएस एमआरपी माजदा खातून उपस्थित थे।






























