टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड के ऐतिहासिक व बहुचर्चित स्थल बेणुगढ़ टीला में आगामी 15 अप्रैल को बैसाखी पर्व के अवसर पर मेला का आयोजन होगा।इस एक दिवसीय मेला में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुँचने का अनुमान है। इस अवसर पर दोनों समुदाय के लोगों द्वारा राजा बेणु महाराज के मंदिर में पूजा अर्चना की जाएगी।ज्ञात हो कि इस अवसर पर बेणुगढ़ टीला स्थित बाबा बेणु महाराज के मंदिर में सुबह से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।
बताया जाता है कि मन की मुराद पूरी होने पर लोगों ने ग्रामीण देवता बाबा बेणु महाराज के मंदिर में कबूतर, छागर की बलि एवं मिठाई चढ़ाते हैं।श्रद्धालु भारी संख्या में हर वर्ष बैशाखी पर्व के अवसर पर यहाँ आकर बाबा बेणु महाराज की पूजा अर्चना करते हैं।बैसाखी पर्व के अवसर पर मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुट जाती है। यहाँ पोखर के उत्तरी किनारे स्थापित शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने जल अर्पित करते हैं। पूजा कमेटी की ओर से धूल से राहत के लिए पानी पटवन की व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं के लिए पंडाल कुर्सियां आदि का इंतजाम किया गया है। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन तैनाती की गई है। जानकारों का कहना है कि यह स्थान महाभारत काल में राजा बेणु का गढ़ था।
यहाँ से निकट में ही नृत्यशाला गाँव है।जहां अर्जुन नृत्यकला का प्रशिक्षण दिया करते थे। गढ़ का टीला अभी भी विद्यमान है। जिसकी चौहद्दी 180 एकड़ भूमि में फैली हुई है। इसके चारों ओर ईंट की दीवार है, जो खंडहर में तब्दील हो गई है। एक विशाल पोखर किनारे राजा बेणु का मंदिर अवस्थित है।
जिसका नवीनीकरण किया जा रहा है। लोग यहां संतान प्राप्ति की मनोकामना की पूर्ति एवं चुनाव में जीत की मंशा, विवाह समारोह के लिए वर-वधु की मन्नतें मांगने आते हैं। मुराद पूरी होते ही चढ़ावा करने श्रद्धालु यहाँ पहुँच जाते हैं। परन्तु सरकार की उपेक्षा के कारण पर्यटन स्थल का दर्जा नहीं मिला और ना ही पुरातत्व विभाग द्वारा उत्खनन किया गया।गौरतलब है कि यहाँ विगत वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री जल जीवन हरियाली के तहत तालाब का सौन्दर्यकरण तत्कालीन डीएम हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में हुआ था।
जिसका उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुँचे थे।उन्होंने बेणुगढ़ टीला का सौन्दर्यकरण एवं विकास करने का उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया था। परंतु जल जीवन हरियाली भी अब सूखने लगी है। ऐसे जो भी हो सरकार भले ही कुछ करे या ना करे फिर भी हर वर्ष राजा बेणु महाराज के मंदिर के परिसर में परिवर्तन व सुंदरीकरण होते दिख रही है और लोगों की आस्था भी बाबा बेणु महाराज के प्रति बढ़ रही है।श्रद्धालु यहाँ हरवर्ष बैशाखी पर्व में मौके पर भारी संख्या में पहुँचकर पूजा अर्चना करते हैं।