भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर 13 अप्रैल 2023 को संध्या 07 बजे टाऊन हॉल किशनगंज के प्रांगण में दीपोत्सव कार्यक्रम के तहत डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर डा भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी गई।

कार्यक्रम का आयोजन जिला जदयू परिवार किशनगंज द्वारा किया गया था।इस अवसर पर सभी उपस्थित लोगों ने डा भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान की हर क़ीमत पर रक्षा करने का संकल्प लिया।जेडीयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार आरक्षण को खत्म करने की साजिश रच रही है। उक्त कार्यक्रम के तहत जिला के सभी पंचायतों के दलित महादलित टोलों जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है ।

इस अवसर पर पूर्व मंत्री सह जदयू जिलाध्यक्ष नौशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष बलराम दास, पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, वरिष्ठ जदयू नेता परवेज़ आलम उर्फ गुड्डू, जदयू कोषाध्यक्ष नवाब रब्बानी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज जैन, कार्यालय प्रभारी रियाज अहमद, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष आमिर मिन्हाज,इंतखाब नईमी, परवेज़ आलम, पंचायत समिति सदस्य हेलाल अहमद, हरेंद्र एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

[the_ad id="71031"]

भारत रत्न डा भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती के पूर्व संध्या पर प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर दी गई श्रद्धांजलि