बेसिक ग्रेड शिक्षकों की बैठक आयोजित,वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ अवस्थित बीआरसी भवन परिसर में नियोजित शिक्षकों द्वारा एक आवश्यक बैठक आयोजित की गयी।बैठक में प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में बेसिक ग्रेड स्तर के सभी शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मरगुबुल हसन ने बताया कि शिक्षकों के प्रशिक्षण के उपरांत जिनका सेवा 12 वर्ष से अधिक हो चुका है।

उनके बारह वर्ष के संतोषजनक सेवा के बाद उन्हें बिहार पंचायत प्रारंभिक विद्यालय सेवा नियमावली के तहत वित्तीय उन्नयन लाभ देना सुनिश्चित है। लेकिन संबंधित अधिकारी इसके प्रति सुस्त रवैया बरत रहे हैं। इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी टेढ़ागाछ के तरफ से प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा गया है कि प्रशिक्षण प्राप्त बेसिक ग्रेड के शिक्षकों के 12 वर्ष की सेवा के उपरांत वित्तीय उन्नयन लाभ पाने वाले शिक्षकों का विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन अविलंब भेजना सुनिश्चित की जाय ताकि उन्हें जल्द से जल्द लाभ मिल सके।

फिरभी अभी तक बेसिक ग्रेड शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ नहीं मिला है। जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। इस दौरान शिक्षकों के शिष्टमंडल ने बीडीओ गनौर पासवान से मिलकर जल्द वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग की है।वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शीला कुमारी ने भी शिक्षक प्रतिनिधि मरगुबुल हसन से दूरभाष पर बेसिक ग्रेड शिक्षकों को वित्तीय उन्नयन का लाभ देने के लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू करने का भरोसा दिया है।

इस अवसर पर शिक्षक अख्तर खान, दिनेश यादव,हादी अनवर, मरगुबुल हसन, राघवेन्द्र तिवारी,मनोज कुमार, जेम्स मारुति,अबू नसर, जहांगीर आलम, शहनवाज अख्तर, बृजभूषण बर्मा, नादिर आलम, अशोक कुमार गुप्ता, मंजूर आलम,सुगन लाल सिंह,राजेश पाण्डेय, राजेश कुमार आदि दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

बेसिक ग्रेड शिक्षकों की बैठक आयोजित,वित्तीय उन्नयन का लाभ देने की मांग