किशनगंज :पूर्व उपप्रमुख विंदेश्वर प्रसाद साह ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का किया उद्घाटन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत भोरहा पंचायत के वार्ड नंबर 13 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 16 में नव निर्मित आँगनबाड़ी भवन का उद्धाटन बुधवार को विधिवत फीता काटकर पूर्व उपप्रमुख विंदेश्वर प्रसाद साह एवं पंचायत समिति सदस्य इस्माइल आलम ने संयुक्त रूप से किया।उद्घाटन समारोह में सुपरवाइजर इंदु कुमारी,सेविका विमला देवी,सहायिका कविता देवी,अहिल्या खातुन,धर्म शीला देवी,रुचि कुमारी,प्रिया कुमारी व अन्य मौजूद थे।

ज्ञात हो कि भोरहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में कई वर्षो से किराये के मकान में आंगनवाड़ी केंद्र चल रही थी।आंगनबाड़ी केन्द्र के लिए भवन निर्माण होने से स्थानीय ग्रामीण अभिभावक व बच्चों में खुशी व्याप्त है। इस समारोह में पूर्व उपप्रमुख विंदेश्वर प्रसाद साह ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्र में लाखों की लागत से भवन निर्माण करा कर क्षेत्र के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में आने के लिए आकर्षित किया है।

अब बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र में नियमित आएंगे और उन्हें शिक्षा के साथ साथ हर तरह का सरकारी लाभ मिलेगी।मौके पर पंचायत समिति सदस्य स्माइल आलम, सुपरवाइजर इंदु कुमारी, सेविका विमला देवी,सहायिका कविता देवी व अन्य उपस्थित थे।

किशनगंज :पूर्व उपप्रमुख विंदेश्वर प्रसाद साह ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का किया उद्घाटन