किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद विभाग की टीम ने विदेशी शराब के साथ तीन युवक को गिरफ्तार किया है। एमजीएम रोड में गस्त कर रही टीम ने मालद्वार की दिशा से आ रही बीआर 37 टी 9226 नंबर की टीवीएस स्कूटी की तलाशी ली।
तलाशी में स्कूटी से 750 एम एल का एक बोतल विदेशी शराब बरामद कर धरमगंज निवासी सनोज ठाकुर, विजय कुमार और धरम दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।




























