शराब के साथ कार सवार तीन रसूखदार गिरफ्तार,भेजा गया जेल

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


किशनगंज /सागर चन्द्रा

उत्पाद विभाग की टीम ने 375 एम एल शराब के साथ कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी बिना नंबर की एक्सयूवी 700 पर सवार होकर कोलकाता से सिलीगुड़ी जा रहे थे। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने कार की तलाशी लेने पर चालक के सीट के पीछे छिपा कर रखे 375 एम एल की एक खुली हुई बोतल बरामद कर ली।

मौके पर ही जांच किये जाने पर कोलकाता उलटाडांगा निवासी सरविंदो नैया के साथ साथ लेकटाउन निवासी प्रसाद देवनाथ और सैकत बनर्जी को शराब के नशे में पाये जाने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

शराब के साथ कार सवार तीन रसूखदार गिरफ्तार,भेजा गया जेल