किशनगंज /सागर चन्द्रा
उत्पाद अधीक्षक आदित्य कुमार के निर्देश पर चेकिंग कर रही उत्पाद विभाग की टीम ने 14 पियक्कड़ों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी बंगाल में शराब का सेवन कर शहर में प्रवेश कर रहा था। लेकिन शहर के रामपुर चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टीम ने अस्पताल रोड निवासी सुमित कुमार सिन्हा, धरमगंज निवासी शैलेश तिवारी, मोहिउद्दीनपुर निवासी जावेद हुसैन, खगड़ा निवासी नसीम, छगलिया निवासी रब्बानी, गुंजरिया निवासी मो.शाहिद, धनतोला निवासी फिरोज, बरबट्टा निवासी रेहान आलम, पत्थरघट्टी निवासी नुरशाहिद आलम, बांसबाड़ी निवासी विजय कुमार सिन्हा, कंजिया निवासी उत्तम पासवान व अर्जुन पासवान को गिरफ्तार कर लिया।
जबकि गलगलिया चेकपोस्ट पर तैनात टीम ने फर्राबाड़ी निवासी अखिलेश कुमार और ठाकुरगंज निवासी प्रभाकर कुमार विश्वास को गिरफ्तार किया। मौके पर ही ब्रेथ इन्हेलाइजर मशीन से जांच किये जाने पर आरोपियों के द्वारा शराब का सेवन करने की पुष्टि हो गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज कर सोमवार को उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
