आमबाड़ी में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आगामी 22 मार्च से, तैयारी जोरों पर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज। विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियाँ पंचायत स्थित वार्ड नंबर 10 आमबाड़ी में आगामी 22 से 25 मार्च तक 51कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन होगा।इस बाबत जोर-शोर से तैयारी चल रही है। गयात्री परिवार की ओर से यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है।हालांकि दो दिनों से मौसम खराब रहने से यज्ञ स्थल के आसपास जल जमाव हो गया था।

जिसपर यज्ञ समिति गयात्री परिवार की ओर से निचले स्थलों पर मिट्टी एवं बालू देकर स्थानों को उपयोगी बना दी गयी है।खराब मौसम को देखते हुए तैयारी अनुकूल की जा रही है। इस अवसर पर आगामी 22 मार्च को 1051 कलश के साथ पिताम्बरी वस्त्र धारण कर श्रद्धालु महिलाएं शोभायात्रा में भाग लेंगी।

इसकी जानकारी यज्ञ समिति के सदस्य तुलसी लाल सिंह ने दी।मौके पर रामवरण सिंह, झड़ी लाल सिंह, बागेश्वर प्रसाद सिंह,बेणी माधव सिंह, बृजमोहन सिंह, हरिश्चंद्र सिंह,विनय प्रसाद सिंह, अनिरुद्ध प्रसाद साह,गोपाल प्रसाद सिंह,भाजपा प्रखंड अध्यक्ष रवि कुमार दास, देव मोहन सिंह, बसंत कुमार सिन्हा एवं स्थानीय ग्रामीण व अन्य श्रद्धालुगण मौजूद थे।

आमबाड़ी में 51 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन आगामी 22 मार्च से, तैयारी जोरों पर