किशनगंज : पोठिया में निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पोठिया (किशनगंज) राज कुमार

30 मार्च रामनवमी के अवसर पर पोठिया में निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर घीयागाँव मे हुई बैठक।पोठिया प्रखंड के बुधरा पंचायत अंतर्गत पोठिया बाजार स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पोठिया से रामनवमी पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर घीयागाँव मे एक बैठक आहूत की गई।

आगामी 30 मार्च को रामनवमी पूजा व शोभा यात्रा को शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में सफल बनाने को लेकर यह बैठक आयोजित हुई।जिसमें एकता में शक्ति रामनवमी समिति पोठिया के सदस्य व नोकट्टा पंचायत के घीयागांव के ग्रामीण व युवा मौजूद रहे।

बैठक के दौरान पूजा समिति के उपाध्यक्ष संतोष साह व संरक्षक संतोष राय ने उपस्थित लोगों को शोभा यात्रा की रूट को विस्तार से बताया,व सुरक्षा के लिहाज से अबीर गुलाल को कैसे उड़ाएं,इस पर भी चर्चा हुई,ताकि किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो,साथ ही शोभा यात्रा के दौरान सड़क पर कैसे चलें जिससे ट्रैफिक की समस्या ना हो,इसपर भी लोगों को जागरूक किया गया।बैठक के दौरान मुख्य रूप से उपाध्यक्ष संतोष साह,राजा रजक,बुलेट ठाकुर, जोती रजक,संतोष राय,सपन कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहें।

किशनगंज : पोठिया में निकलने वाली रामनवमी शोभा यात्रा को लेकर बैठक का किया गया आयोजन