फारबिसगंज :बीजेपी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन , राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/ बिपुल विश्वास


बथनाहा मंडल अंतर्गत पैठिया शक्तिकेन्द्र के बुथ संख्या 399 पर राष्ट्रपति के अभिभाषण एवं नव- नियुक्त जिला अध्यक्ष आदित्य नारायण झा एवं अररिया सासंद प्रदीप कुमार सिंह के सम्मान मे कार्यक्रम सिरसिया मे आयोजित की गई । कार्यक्रम का प्रारंभ पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामाप्रसाद मुखर्जी के तेल चित्र के सामने सामुहिक रूप से दीप प्रज्वलित व पुष्पांजली अर्पित कर की गई ।

कार्यक्रम की शुरूआत मे प्रदीप प्रिय माला पहनाकर तथा अंगवस्त्र से जिला अध्यक्ष को सम्मानित किये तो वही आर्थिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक मनोज पाण्डे ने सासंद को माला व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किये साथ ही सुशीला देवी ने नव- निर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष व भाजपा नेत्री बीणा देवी को माला व अंगवस्त्र से सम्मानित की ।

बैठक मे उपस्थित जिला भाजपा के कोषाध्यक्ष समर सिंह, महामंत्री प्रताप मंडल , जिला प्रवक्ता प्रो0गणेश ठाकुर जी के अलावा उपस्थित शक्ति केन्द्र प्रमुख व बूथ अध्यक्ष को बारी बारी से फूल की माला और जय श्री राम की पट्टे से सम्मानित किया गया । आयोजित बैठक मे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण पर विस्तृत चर्चा नव- नियुक्त जिला अध्यक्ष द्वारा की गई

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यो की उपलब्धि के बारे मे सासंद ने उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता के बीच रखा ।
बैठक मे बथनाहा मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र साह , सिमराहा मंडल अध्यक्ष विपिन मेहता के अलावा भाजपा नेता मनोज पाण्डे, चन्दन साह , देवकांत राय , नरेश मेहता, अवधैश विश्वास, नरेश मंडल, श्यामबोध सिंह, अशोक मंडल, तरूण साह , प्रभात कुमार साह , संजय मेहता , विनोद मेहता , दीपेन्द्र मेहता , प्रदीप कनौजिया, के अलावा सैकडों भाजपा कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया।

फारबिसगंज :बीजेपी द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन , राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा