बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हजार के करीब ,बीमारी से अभी तक 298 की हुई मौत

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना/डेस्क

शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 2986 नये मामले सामने आए है ।जिसके बाद बिहार में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 50987 पहुंच चुकी है । मालूम हो कि पटना में 535 नये मरीज मिले वहीं गया में 126, मधुबनी में 122 ,मुजफ्फरपुर में 125 नये मरीज मिले,नालंदा में 146, रोहतास में 156, वैशाली में 123 ,किशनगंज 61,पूर्णिया 73, कटिहार 59,अररिया 67 नए मरीज मिले है ।

मालूम हो कि स्वास्थ विभाग के मुताबिक विगत 24 घंटे में कुल 22742 सैम्पल की जांच हुई है।बीमारी से अबतक कुल 33650 मरीज ठीक हुए हैं और वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 17038 है ।स्वास्थ विभाग के मुताबिक कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 66% है वहीं बीमारी से अभी तक 298 लोगो की मौत हो चुकी है ।

बिहार: कोरोना संक्रमितों की संख्या 51 हजार के करीब ,बीमारी से अभी तक 298 की हुई मौत