किशनगंज में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम ,7 लाख कैश ले उड़े चोर

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशो के तलाश में जुटी

किशनगंज /सागर चन्द्रा


अज्ञात चोरों ने पश्चिमपाली स्थित मयूर काम्प्लेक्स शॉपिंग दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। प्रतिष्ठान संचालक जहांगीर अख्तर की लिखित शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार पीड़ित संचालक अपनी दुकान बंद कर मलेरिया ऑफिस के समीप स्थित घर चले गए थे। लेकिन जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा देख उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

दुकान के भीतर सारा सामान बिखरा पड़ा था और कैश काउंटर का लॉक भी टूटा हुआ था। कैश काउंटर से सात लाख रुपये भी गायब था। हालांकि चोरों की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना को सात से आठ बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था।बहरहाल पुलिस प्राप्त सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की शिनाख्त में जुट गई है।

किशनगंज में अज्ञात चोरों ने दुकान का शटर काटकर भीषण चोरी की घटना को दिया अंजाम ,7 लाख कैश ले उड़े चोर