किशनगंज /सागर चन्द्रा
मारपीट में घायल युवक युवती की स्थिति चिंताजनक होने के बाद उन्हे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया ।मालूम हो की रविवार शाम को नाव से डोंक नदी पार करने के दौरान दो पक्ष आपस में ही भीड़ गये थे। इस दौरान दोनों पक्षों के द्वारा जमकर लाठी डंडे से वार किये जाने से एक पक्ष के पांच लोग घायल हो गए।
मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों और पुलिस ने किसी तरह बीच बचाव कर मामले को शांत कराया और घायल मुजस्सम आलम, संजना, दिलसरा, शहनवाज और मुजस्सर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। जहां आज सदर अस्पताल में इलाज के दौरान तबीयत बिगड़ जाने पर मुजस्सम और संजना को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जबकि शेष घायलों का इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है। जबकि दूसरे पक्ष के घायलों का इलाज एक निजी नर्सिंग होम में किया जा रहा है।
Post Views: 153