किशनगंज : टेढ़ागाछ सीओ अजय चौधरी ने वृक्षारोपण कर एक-एक पेड़ लगाने का लोगों को दिलाया संकल्प

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / टेढ़ागाछ/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में सोमवार को अंचलाधिकारी अजय चौधरी ने वृक्षारोपण कर लोगों को जागरूक किया और लोगों को एक- एक पेड़ लगाने का संकल्प दिलाया। श्री चौधरी ने कहा की जल जीवन हरियाली के तहत बिहार सरकार के प्रयास को संयुक्त राष्ट्र ने भी सराहा है। पृथ्वी निस्वार्थ व निशुल्क हमें सारी सुविधाएं प्रदान करती है तो बदले में हम सभी को भी अपनी इस धरा को स्वच्छ एवं सुंदर युक्त बनाने का प्रयास करना चाहिए।

उक्त बातें सीओ श्री चौधरी ने कही। उन्होंने बताया वैश्विक स्तर पर पर्यावरण असंतुलन ने पूरी दुनिया पर संकट खड़ा कर दिया है। जिससे मानव जीवन पर संकट मंडराने लगा है। भले ही किशनगंज का यह इलाका जल मामले में आज धनी है, परंतु समय रहते यदि इसके संरक्षण की दिशा में हम सचेत नहीं होते हैं तो आने वाले दिनों में यहां के लोग भी बूंद बूंद के लिए तरसेंगे।

कहा कि जल संकट अब एक राज्य या देश की समस्या नहीं रह गई है बल्कि यह एक वैश्विक समस्या बन चुकी है।आज दुनिया के कई देश इस संकट से जूझ रहे हैं। हमारे देश में भी कई ऐसी जगह हैं जहां यह संकट उत्पन्न हो चुकी है। भविष्य की दुर्दशा को देखते हुए बिहार सरकार जल जीवन हरियाली जैसी अभियान चला रखी है। ताकि आने वाली पीढ़ी को एक स्वस्थ और सुंदर वातावरण मिल सके।

किशनगंज : टेढ़ागाछ सीओ अजय चौधरी ने वृक्षारोपण कर एक-एक पेड़ लगाने का लोगों को दिलाया संकल्प