कटिहार :पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की 7 बाइक बरामद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कटिहार /रितेश रंजन

कटिहार पुलिस ने बाइक चोरों के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल किया है।पुलिस ने गिरोह के 6 सदस्यों को चोरी की 7 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है ।बाइक चोरों द्वारा एक गैरेज के मिस्त्री के सहयोग से चोरी की गई बाइक को अलग अलग लोगो के हाथो बेचा जाता था और चोरी की गई बाइक का उपयोग क्राइम की घटना को अंजाम देने के लिए किया जाता था ।

कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने पूरे घटना का उद्भेदन करते हुए कहा की आगे भी बाइक चोरों के खिलाफ ऑपरेशन जारी रहेगा और इस गिरोह में शामिल अन्य लोग भी जल्द सलाखों के पीछे होंगे। उन्होंने कहा की गिरफ्तार सभी आरोपी शहर के ही रहने वाले है।गिरफ्तार चोरों को आवश्यक पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

कटिहार :पुलिस ने आधा दर्जन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार,चोरी की 7 बाइक बरामद