किशनगंज /संवादाता
किशनगंज मे कोरोना का कहर जारी है ।मालूम हो कि गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 50 नए लोगों मे कोरोना की पुष्टि हुई है । सिविल सर्जन डाँ नंदन ने पुष्टि करते हुए बताया की जिले में संक्रमित की संख्या बढ़कर 713 पहुंच चुकी है ।सिविल सर्जन ने बताया कि पाए गए 50 संक्रमित मरीज शहर और विभिन्न प्रखंड के रहने वाले है।
जबकि 404 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चूके है वहीं 6 संक्रमित मरीज की मौत हुई है। फिलहाल 321 एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीज जिले में है।
Post Views: 202