अररिया :सफाई कर्मियों को नहीं मिला सूरक्षा किट ,आवेदन देकर थक चुके सफाई कर्मी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया/सुमन ठाकुर

एक और भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी सफाई कर्मी का मनोबल को बढ़ा रहे हैं उन्हें कोरोना युद्ध से सम्मानित कर रहे है ।वही नप प्रशासन अपने ही सफाई कर्मी को दिखा रहे ठेंगा। एक और जिले में हर रोज बढ़ते कोरोना मरीज की संख्या। वही सफाई कर्मी अपने ही विभाग पर आवेदन पत्र देते देते थक नहीं रहे और दूसरे और नप अधिकारी उन्हें नज़र अंदाज़ करते थक नहीं रहे हैं।

वही मुख्य पार्षद की बात को भी कर देते हैं अवहेलना। अब तक नहीं मिली नप सफाई कर्मी को सैनिटाइजर हैंड ग्लपस और मार्क्स, बरसाती, बुट, जब की शहरी क्षेत्र में कोविड के कई मामले प्रकाश में आए जिस वजह से शरह के लोग भयभीत है

वही सफाई कर्मी को और जादा भय होने लगा है बढ़ते कोरोना महा मारी के चिंता जाहिर करते हुए नप कर्मी के संगठन के सुरेश पासवान ने नप कार्य पालक जय राम प्रशाद को 11/7/2020 को आवेदन देते हुए माग किया है कि सरकार द्वारा मिलने वाली सफाई कर्मी को सुविधाओं को उपलब्ध कराए ।

दिए गए आवेदन के आलोक में श्री पासवान ने बताया कि इससे पूर्व भी नप चेयरमैन चंदा जयसवाल को आवेदन दिया गया था कि कोरोना युद्ध सफाई कर्मी जान जोखिम में डालकर शहर की सफाई करते हैं जिसके बचाव के लिए सरकार ने हैंड ग्लफस मार्क्स हैंड वास सैनिटाइजर बुट के साथ देने की बात कही थी जो आज तक नहीं उपलब्ध कराया गया इन सामानों को सफाई कर्मी तक अब तक उपलब्ध नहीं कराना इस से साफ जाहिर होता है कि मामले कहीं न कहीं भास्टाचर की बू आ रही है जिसकी जांच होनी चाहिए ज्ञात हो कि 17/3/2020को मुख पार्षद चंदा जयसवाल ने भी नप कर्मचारी संघ के मांग के आलोक में तत्कालीन कार्यपालक को आवेदन देते हुए कार्यपालक पदाधिकारी को माग पत्र देते हुए इन सफाई कर्मी को सम्मान देने की बात कही थी जो अब तक नहीं मिला।

वही पूर्व चेयरमैन सुनीता जैन ने बताया ये तो सब से पहले सफाई कर्मी को ये सब मिलना चाहिए था क्यू हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी सफाई कर्मी को सम्मान दे रहे एक और हमारे नप प्रशासन इस और ध्यान नहीं दे रहे हैं ।

वही नप कर्मचारी संघ के सचिव सूरज कुमार सोनू ने कहा ये तो ये तो कार्यलय कर्मी के लापरवाही से हम लोगो को अब तक सुरक्षा किट नहीं मिला जब की वरीय अधिकारी आदेश भी दिए हैं तो फिर कार्यलय कर्मी किन कारणों से हम लोगो को किट नहीं दे रहे ये तो वही बताए जब से कोरोना हमारे जिले में दस्तक दिया है तब से किसी सफाई कर्मी को कोई किट नहीं दिया गया है जब की हर रोज सफाई कर्मी अपने नित दिन के कामों में जाते हैं यहां तो न तो प्रधान मंत्री जी के बातो को मानते हैं न किसी अधिकारी के बातो को मानते न नप कार्यलय कर्मी।

अररिया :सफाई कर्मियों को नहीं मिला सूरक्षा किट ,आवेदन देकर थक चुके सफाई कर्मी