अररिया :शिक्षा नीति न्यू इंडिया को गतिमान व निर्माण सुनिश्चत करेगा -प्रवीण

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

अररिया /सुमन ठाकुर

तीन दशक के बाद देश में नयी शिक्षा नीति लागू करने हेतु मोदी सरकार के मंत्रीमंडल द्वारा मंजूरी दिए जाने का भाजपा युवा मोर्चा ने स्वागत किया है।उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष ने यहाँ पत्रकारों के बीच अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कही।श्री कुमार ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति2020 केंद्रीय कैबिनेट से पास होने से छात्रों को ना सिर्फ विश्व स्तरीय शैक्षणिक प्रणाली उपलब्ध कराने के लक्ष्य को पूरा करेगा।

बल्कि यह शिक्षा नीति न्यू इंडिया को गतिमान व निर्माण सुनिश्चत करेगा। श्री कुमार ने कहा कि आज देश में नयी शिक्षा क्रांति का आगाज होगा क्यूकी किसी भी राष्ट्र को वैश्विक महाशक्ति के रूप में स्थापित करने में शिक्षा की अहम भूमिका होती है। कहा कि पिछले दो दशक से छात्र संगठन अभाविप सहित अनेकों शैक्षिक व सामाजिक संगठनों द्वारा भारत केंद्रित भारत और भारतीयता से ओतप्रोत शिक्षा नीति लागू करने की मांग की जा रही थी।

उन्होंने पीएम मोदी का आभार जताते कहा कि इस नयी नीति में शिक्षकों की गुणवत्ता सुधारने हेतु 12वीं कक्षा के बाद ही इंजीनियरिंग, मेडिकल, के तर्ज पर4 वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर ट्रेनिंग कोर्स जिसमे स्नातक के साथ नये जमाने की शिक्षण पद्धति सिखायी जायेगी इससे 12वीं के बाद ही कोई छात्र शिक्षण को अपने लिये आकर्षक कैरियर के तौर पर चुन सकेगा।

अररिया :शिक्षा नीति न्यू इंडिया को गतिमान व निर्माण सुनिश्चत करेगा -प्रवीण