किशनगंज :एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने की मासिक समीक्षा बैठक, पुलिस पदाधिकारियों को दिए अहम निर्देश

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने अपने कार्यालय कक्ष में पुलिस पदाधिकारियों के साथ मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान एसडीपीओ ने अपराध नियंत्रण के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। एसडीपीओ ने रात्रि गश्ती तेज करने और कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का भी निर्देश दिया। बैठक में आपराधिक घटनाओं और उससे संबंधित कार्रवाई की भी चर्चा की गई।

उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि रात्रि गश्ती, शराब मामले में कार्रवाई आदि में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रत्येक दिन अपने अपने थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाए ताकि अपराध नियंत्रण के साथ साथ शराब तस्करी पर भी अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान लंबित कांडों की भी समीक्षा की गई और समय से कांडों के निष्पादन, वारंटियों की गिरफ्तारी आदि का निर्देश दिया गया।

सबसे ज्यादा पड़ गई