किशनगंज /संवादाता
सीमावर्ती किशनगंज जिले में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है ।बुधवार को भी जिले के अलग अलग स्थानों पर 52 नए मरीज मिले है जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 663 पहुंच चुकी है ।मालूम हो कि जिले के सातों प्रखंडों में संक्रमण फैल चुका है और हर दिन मरीज मिल रहे है जिससे लोग चिंतित है ।
मालूम हो कि जिले में 396 मरीज स्वस्थ हो चुके है वहीं 262 लोगो का इलाज चल रहा है ।वहीं बीमारी से 5 लोगो की मौत हो गई है ।बढ़ते संक्रमण के बाद जिला प्रशासन द्वारा लॉक डाउन का पालन करवाने हेतु सख्ती बरती जा रही है ।
एसडीओ शाहनवाज अहमद नियाजी सहित अन्य पदाधिकारी शहरी क्षेत्र सहित जिले के सभी प्रखंडों में लोगो को जागरूक करने के साथ साथ मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना भी लगा रहे है ।वहीं बुधवार को एसपी कुमार आशीष ने रक्षा बंधन के पवित्र त्योहार पर मास्क उपहार स्वरूप भेट करने की अपील की है और उनके द्वारा भी मास्क ,सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जा रहा है ।





























