जाम से घंटो यातायात रही बाधित
पुलिस के आश्वासन के बाद खुला जाम
किशनगंज/ठाकुरगंज/संवादाता
जिले के ठाकुरगंज प्रखण्ड में एक गिट्टी बालू के व्यवसाई के भाई की हत्या अपराधियों द्वारा कर दी गई । जिससे नाराज़ परिजनों और स्थानीय लोगों ने मंगलवार सुबह से ही स्टेट हाइवे 327 ई को घंटो जाम कर दिया ।पीड़ित परिजन हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे ।लोगो ने सड़क पर टायर जला कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की ।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस घटना में तीन लोग घायल भी हुए है । जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात को स्टेट हाईवे 327 ई नवनिर्मित ओवर ब्रिज एंव जिलेबियामोड़ के मध्य काली मंदिर के समीप आपसी झड़प के बाद गोलीबारी में दुधओंटी पंचायत के वार्ड संख्या एक अमलझाड़ी निवाशी अंजार आलम उम्र 30 वर्ष पिता आलाउद्दीन को गोली मारकर कर हत्या कर दी गई।
उक्त संदर्भ में मृतक का बड़ा भाई सह गिट्टी बालु व्यापारी जवारुल हक ने बताया की सोमवार के देर रात को धर्मकाटा से वापस अपने घर आ रहा था तभी काली मंदिर के समीप पत्थर से वार कर दिया जब मैं अपने भाइयों को फोन कर घर से बुलाया तो उक्त स्थल पर ही दोनो के बिच कहा सुनी हुआ इसी बिच ठाकुरगंज में ही रह रहे एक व्यक्ति ने पिस्टल निकाल कर मेरे भाई के सिने पर गोली चला दिया जिसे वह अचेत होकर गिर गया ।

उन्होने यह भी बताया की मेरे सर पर भी तेज हथियार से वार कर दिया जब बीच बचाव करने आऐ मेरा छोटा भाई रिजवान आलम एंव नोशाद उर्फ बेका को भी मार कर घायल कर दिया एंव अंजार का घटना स्थल पर मौत हो गया। ग्रामीणो के मुताबिक मृतक अंजार नौ भाइयों में तीसरे नम्बर का था।
वो गरिबनवाज चौक पर हार्डवेयर स्टोर चलाता था काफी मिलन सार भी था वह अपने पिछे पत्नी सहित दो पुत्री एक पुत्र से भरा पुरा परिवार छोड़ गया ।
वही खबर मिलते ही मौके पर ठाकुरगंज थाना अध्यक्ष मोहन कुमार सर्किल इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार सदल बल पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया हैं।