
किशनगंज /प्रतिनिधि
भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात बीएसएफ जवानों को बड़ी सफलता हासिल हुई है मालूम हो कि बीएसएफ जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर दो बांग्लादेशी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया है।दोनो घुसपैठियों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात 72 बटालियन बीएसएफ की बीओपी कौलीगढ़ की सीमा प्रहरियों द्वारा की गई है ।
गिरफ्तार घुसपैठियों की पहचान मुनीरुल (25 वर्ष) पुत्र जमालुद्दीन, गांव-ढांगीपारा, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) और एमडी जुवाल अली (25 वर्ष) पुत्र हमीदुल, गांव-धंगीपारा, जिला-ठाकुरगांव (बांग्लादेश) के रूप में हुई है । इनके पास से सिल्वर बिस्किट (250 ग्राम) और 02 मोबाइल भी बरामद किया गया है।
बीएसएफ महानिरीक्षक अजय सिंह ने बताया कि अवैध रूप से दोनों घुसपैठिए भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे उसी दौरान दोनों की गिरफ्तारी की गई । दोनों घुसपैठियों से आवश्यक पूछताछ करने के बाद उन्हें ग्वाल पोखर थाने को सौंप दिया गया है।
