नीतीश सरकार में प्रशासन व पुलिस मन बढ़े, अपराधी भी बेलगाम, अब फिर से चलने लगा जंगल राज- पूर्व मंत्री

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही जंगल राज शुरू हो गया है। नीतीश सरकार में पुलिस प्रशाशन के मन बढ़ गए हैं। अपराधी बेलगाम हो गए हैं उक्त बातें कैमूर जिले के अधौरा थाना छेत्र में किशोरी हत्या कांड को लेकर पूर्व खनन मंत्री बृज किशोर बिन्द ने बुधवार को जिला पार्टी कार्यालय पर प्रेसवार्ता के दौरान कही। श्री बिंद ने नीतीश सरकार पर जमकर बरसते हुय कहा कि पुलिस अपनी मनमानी कर रही और अपराधी खुलेआम घूम रहे हैं। बिहार सरकार दावा करती है कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी है। लेकिन पता चला कि आज भी शराबी शराब पीकर अधौरा थाना के आसपास घूमते है, क्या यही शराब बंदी है। आज बिहार में जंगल राज चल रहा है.

श्री बिंद ने कहा कि कैमूर जिले के अधौरा थाना क्षेत्र के बंधा गांव के जंगल में बीते 10 सितंबर दिन शनिवार को 14 वर्षीय युवती की अज्ञात अपराधियों ने हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया गया था। युवती की पहचान अधौरा थाना क्षेत्र के बंधागांव के रहने वाले राम सकल सिंह की पुत्री मंशा कुमारी के रूप में हुई थी। मंशा 10 सितंबर को घर से दोपहर में बकरियों को चराने के लिए झारखनियां जंगल में गई थी। जब देर शाम हुआ तो बकरियां घर वापस आ गई और मंशा घर नहीं पहुंची। इसके बाद परिजन मनसा की खोज करने जंगल की तरफ चले गए इस दौरान मनसा के मोबाइल पर परिजनों ने फोन किया तो शाम को लगभग 8: बजे जंगल में मोबाइल का रिंग बजा तब जाकर परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो ग्रामीण व परिजनों ने देखा कि मनसा की लाश जंगल में पड़ा है और उसके सिर पर अपराधियों ने टांगी से मारकर हत्या की गई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना अधौरा थाना के पुलिस को दी। मंशा की हत्या कर शव को जंगल मे फेक दिया गया था. उसके बाद परिजनों ने अधौरा पुलिस को सूचना दिया। लेकिन थाने के इंजार्ज संजय कुमार के द्वारा पीड़ित लोगों से मृतका का पता और पहचान मांगा गया और कहा गया कि अगर पहचान नहीं है तो ले जाकर शव को जला दो।

प्रेसवार्ता के दौरान श्री बिंद ने कहा कि इससे स्पस्ट होता है कि विहार में जंगल राज चल रहा है। जंगल मे रहने वाले लोगों का सुनवाई नहीं हो रहा है। प्रेस वार्ता के दौरान बृजकिशोर बिंद ने बरिय अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे पुलिसकर्मियों पर कारवाई की जाए और छात्रा की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा दिलवाया जाए।

नीतीश सरकार में प्रशासन व पुलिस मन बढ़े, अपराधी भी बेलगाम, अब फिर से चलने लगा जंगल राज- पूर्व मंत्री