किशनगंज /सागर चन्द्रा
मुख्यालय के निर्देश पर उत्पाद विभाग की टीम ने जिले में शराब धंधेबाजों के विरुद्ध अभियान चलाया। अभियान के दौरान नौ लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। कोचाधामन थाना क्षेत्र के चोपड़ा बखारी से धंधेबाज तुफानी लाल मंडल पिता नित लाल मंडल को 180 एम एल के पांच टेट्रा पैक विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जबकि फरिंगगोड़ा चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान डब्ल्यू बी 58 बीपी 4545 नंबर के महिन्द्रा एसयूवी सवार तीन लोगों को 750 एम एल के एक बोतल टीचर्स स्कॉच व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया।
बहरमपुर बंगाल निवासी शेखर कुंडु, पियुष कुमार दास और अरूण हलदर सिलीगुड़ी से बहरमपुर वापस लौट रहे थे। जबकि रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान ई रिक्शा सवार डगरूआ पुर्णिया निवासी अमित कुमार विश्वास, मरंगा निवासी सोनू कुमार साह, केतुग्राम बर्धमान निवासी प्रणय घोष के साथ साथ शहर के तेघरिया निवासी मो.आफताब को एक बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर ई रिक्शा को जब्त कर लिया गया।
जबकि कोचाधामन थाना क्षेत्र के सराईकुड़ी गांव से सरोज कुमार ठाकुर को पांच लीटर देशी चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध उत्पाद थाना में केस दर्ज किया गया। बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।