देखे वीडियो
गनमैन और चालक से पुलिस कर रही है पूछताछ
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी,थाना अध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह ने घटना स्थल का लिया जायजा
थाना पहुंची चाकुलिया पुलिस बीच रास्ते से हुई नौ दो ग्यारह
किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर एसबीआई कैश वैन से दो करोड़ तीन लाख रुपये लूट लिया।सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन सवार बदमाशों द्वारा किशनगंज से सटे चाकुलिया थाना क्षेत्र के रामपुर में दिनदहाड़े एन एच 27 पर घटना को अंजाम दिये जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना के बाद कैश वैन चालक और गनमैन मामले की शिकायत करने टाउन थाना पहुंचे। लेकिन दोनों से पूछताछ करने पर विरोधाभासी बयानों के सामने आने से पुलिस के कान खड़े हो गए। घटनास्थल के बंगाल होने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
निरीक्षण और बयान के आधार पर पुलिस ने मामले को संदिग्ध मान लिया। वहीं एसपी इनामुल हक मेगनू के निर्देश पर फौरन बंगाल के चाकुलिया पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। किशनगंज पहुंची बंगाल पुलिस और टाउन थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से चालक और गनमैन से पूछताछ की। पूछताछ के उपरांत दोनों टीम घटना स्थल का मुआयना करने निकल पड़ी। लेकिन बीच रास्ते से ही बंगाल पुलिस गायब हो गई। घटनास्थल पर पहुंची किशनगंज पुलिस बंगाल पुलिस का इंतजार करती रह गई। घंटों इंतजार के बाद किशनगंज पुलिस चालक और गनमैन को साथ लेकर टाउन थाना वापस लौट आई। जहां एकबार फिर से दोनों से पूछताछ की जा रही है। बताते चलें कि गांधी चौक स्थित एसबीआई से रुपये लेकर कैश वैन विभिन्न एटीएम में रुपये डालने के लिए निकली थी। दो एटीएम में रुपये डालने के बाद वाहन सवार दो लोग खगड़ा में उतर गए।
जबकि चालक और एक गनमैन डीजल भराने के लिए बंगाल के रामपुर स्थित पेट्रोल पंप के लिए निकल पड़े। लेकिन पेट्रोल पंप के समीप ही एन एच 27 पर स्कार्पियो सवार बदमाशों ने हथियार के बल पर रुपये लूट लिया और दालकोला की दिशा में फरार हो गया। वहीं चालक ने बताया की बंगाल में डीजल की कीमत चार रुपये कम है। इसलिए रुपये बचाने के उद्येश्य से वे रामपुर स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भराते थे। चालक ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश से वे डीजल भराने बंगाल गए थे। वहीं पुलिस ने जब घटना स्थल के निकट स्थित पेट्रोल पंप सहित अन्य दुकानदारों से पूछताछ की तो उनलोगों ने भी इस तरह के किसी भी घटना के घटित होने से साफ इंकार कर दिया।
।वही घटना के बाद बंगाल पुलिस भी सदर थाना पहुंची लेकिन पुलिस पदाधिकारी बिहार पुलिस के साथ घटना स्थल पर जांच के लिए नहीं पहुंचे और बीच से ही नौ दो ग्यारह हो गए ।बता दे की घटना स्थल बंगाल में पड़ता है। वहीं एडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया की मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने कहा की प्रथमदृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। कही न कही इसमें ड्राइवर और गनमैन की संलिप्तता नजर आ रही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले के जांच में जुटी हुई है। जांच के बाद ही लूट कांड का खुलासा हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अगर बंगाल पुलिस मामले स्वीकार नहीं करती है तो जीरो एफआईआर दर्ज कर केस बंगाल ट्रांसफर कर दिया जाऐगा।