राजस्थान : फोन टेप कांड ,भाजपा ने पूछे 6 सवाल , मायावती ने कहा बर्खास्त हो गहलोत सरकार

SHARE:

देश/डेस्क

शनिवार को भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने शनिवार के पत्रकार वार्ता कर राजस्थान के मुख्य मंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का जो ड्रामा चल रहा है ये षड्यंत्र, झूठ-फरेब और किस तरह से कानून को ताक पर रख कर काम किया जाता है इन सबका मिश्रण है साथ ही कहा कि हम कांग्रेस पार्टी और राजस्थान सरकार से पूछना चाहते हैं कि क्या अधिकारिक रूप से फोन टैपिंग की गई?

अगर फोन टैपिंग की गई है तो क्या ये एक संवेदनशील और कानूनी मुद्दा नहीं है? क्या फोन टैपिंग के स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर(SOP) का पालन किया गया । श्री पात्रा ने कहा कि क्या आज राजस्थान में आपातकाल की स्थिति नहीं है? क्या राजस्थान में प्रत्येक व्यक्ति जिसका कोई भी सरोकार राजनीति से है उसका फोन टैप किया जा रहा है ?

हम सीबीआई जांच की मांग करते हैं।मालूम हो कि फोन टैपिंग मामला उजागर होने के बाद सियासत पूरी तरह गरम हो गई है ।

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी निशाना साधते हुए कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले दल-बदल कानून का खुला उल्लंघन व बीएसपी के साथ लगातार दूसरी बार दगाबाजी करके पार्टी के विधायकों को कांग्रेस में शामिल कराया और अब जग-जाहिर तौर पर फोन टेप कराके इन्होंने एक और गैर-कानूनी व असंवैधानिक काम किया है साथ ही कहा कि इस प्रकार राजस्थान में लगातार जारी राजनीतिक गतिरोध, आपसी उठा-पठक व सरकारी अस्थिरता के हालात का वहां के राज्यपाल को प्रभावी संज्ञान लेकर वहां राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करनी चाहिए, ताकि राज्य में लोकतंत्र की और ज्यादा दुर्दशा न हो ।

सबसे ज्यादा पड़ गई