कैसे जला अमिताभ बच्चन का हाथ । हाथ जलने पर क्या कहा महानायक ने

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

सदी के महानायक अमिताभ ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की है ।जिसमें वह अपने हाथ की उंगलिया दिखाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ उन्होंने लिखा है कि हाथ की उंगलियां, तकनीकी रूप से पुनर्गठित होने वाली मानव शरीर का सबसे जटिल हिस्सा होती हैं। इन्हें लगातार चलाना जरूरी होता। मूवमेंट बंद करने पड़ते है ।सोशल मीडिया पर उनकी बातो को खूब पसंद किया जा रहा है । दरअसल दीपावली पर उन्होंने अपना हाथ की उंगलियों को जला लिया था और दो महीने काफी परेशानी हुई थी उन्हें ।

कैसे जला अमिताभ बच्चन का हाथ । हाथ जलने पर क्या कहा महानायक ने