आरपीएफ द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियो के परिजनों को किया गया सम्मानित

SHARE:

किशनगंज /सागर चन्द्रा

किशनगंज आरपीएफ ने सम्मान समारोह का आयोजन कर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया। रविवार को प्लेटफार्म नंबर एक स्थित वीआईपी अतिथिशाला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कई स्वतंत्रता सेनानी के परिजनों को अंग वस्त्र एवं मोमेंटो प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित आरपीएफ कमांडेंट कमल सिंह ने कहा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आरपीएफ के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी कड़ी में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित कर देश को आजाद कराने में उनके योगदानों को याद किया जा रहा है। वहीं आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व स्वतंत्रता सेनानी के परिवार वालों को सम्मानित करने का हमें मौका मिला है।

इनके योगदानों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर दालकोला एस आई ए बर्मन, अलुआबाड़ी एस आई विप्लव दत्ता, किशनगंज आरपीएफ एस आई एम बैरवा, हेड कांस्टेबल अभिषेक सरकार, एसआईपीएफ एन के साह, एएसआई पूनम कुमारी, एलसीबी झरना लकरा आदि के साथ साथ सभी रेलकर्मी उपस्थित थे।

सबसे ज्यादा पड़ गई