बिहार कामधेनु शीट्स ने विनय को किया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

कामधेनु शीट्स की ओर से बिहार राज्य डीलर की मीटिंग पश्चिम बंगाल के लताँगुरी मे सम्पन्न हुआ। इस आयोजन में पूरे बिहार से कंपनी के डीलर शामिल हुए थे। कंपनी ने सबसे बेहतर परफॉर्मेंस देने वाले डीलर को इस कार्यक्रम में सम्मानित भी किया .कामधेनु प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कैमूर जिले के शीट्स डीलर विनय कुमार को बेहतर काम करने के लिए सम्मानित किया कार्यक्रम के मुख्य मुख्य अतिथि के रूप मे बासु सराफ उपस्थित रहे जो बिहार के सम्मानित उद्योगपति है।

इस आयोजन मे कैमूर जिले के भेकास गाँव निवासी विनय पाण्डेय को सम्मानित किया गया जो बिहार कामधेनु शीट्स के स्टेट हेड है तथा कैमूर जिला के व्यवहार न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता लल्लन जी पाण्डेय के भतीजा है, उनके इस सम्मान से कैमूर जिले का नाम पूरे बिहार मे रौशन हुआ है।
सम्मान प्राप्त होने पर क्षेत्र की जनता तथा ग्रामीणों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए विनय पांडे के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।जैसा कि ज्ञात है विनय पांडे ने अपनी मेहनत व परिश्रम के बदौलत विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों में कार्य करते हुए ये मुकाम हासिल किया है। विनय पांडे को मित्रों तथा शुभेच्छुओं द्वारा लगातार बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।

बिहार कामधेनु शीट्स ने विनय को किया सम्मानित