किशनगंज /सागर चन्द्रा
अज्ञात चोर ने एक बार फिर से सदर अस्पताल की लुंजपुंज सुरक्षा व्यवस्था का फायदा उठाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दे दिया। इसबार चोर ने सदर अस्पताल के एक्स रे कक्ष में तैनात टेक्निशियन को अपना आसान शिकार बनाया। हालांकि चोर की सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
देर रात जब टेक्निशियन सरोज कुमार अपने कक्ष में सो रहा था। उसी दौरान चोर कक्ष में प्रवेश किया और चुपके से जरूरी दस्तावेज, रुपये आदि भरा बैग लेकर चंपत हो गया। रविवार सुबह जब उसकी नींद खुली तो बैग गायब देख उसके होश उड़ गए। सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद अज्ञात चोर की सारी कारस्तानी उजागर हो गई। वहीं सदर अस्पताल में लगातार घटित हो रही चोरी की घटनाओं से भर्ती मरीज और उनके परिजनों के साथ साथ अस्पताल कर्मियों में भी दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है।
Post Views: 132