आरपीएफ ने एक भटके नाबालिग बच्चे को किया बरामद,चाइल्ड लाइन के किया गया सुपुर्द

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/सागर चन्द्रा

किशनगंज अलुआबाड़ी के बीच चेकिंग के दौरान किशनगंज आरपीएफ टीम ने एक भटके नाबालिग बच्चे को बरामद किया है। रेलवे किलोमीटर संख्या 55/ 6 -7 के बीच आठ वर्षीय बच्चे को बदहवास भटकता देख आरपीएफ अधिकारियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और किशनगंज लाया।

पूछताछ दौरान उत्तरप्रदेश के जयालपुर,बासोली गांव निवासी रौशन पिता पप्पू शर्मा ने बताया कि वह भटक कर किशनगंज पहुंच गया है।

घटना के बाद आरपीएफ अधिकारी बच्चे के परिजन से संपर्क करने की चेष्टा कर रहे हैं। आरपीएफ ने परिजन की तलाश पूरी होने तक उसे चाइल्ड लाइन के हवाले कर दिया है।











आरपीएफ ने एक भटके नाबालिग बच्चे को किया बरामद,चाइल्ड लाइन के किया गया सुपुर्द