खुल गए स्कूल, कॉलेज, कार्यालय व व्यवसायिक प्रतिष्ठान, रहे सतर्क
कोरोना के मामले कम हुए है, वायरस अब भी मौजूद- सिविल सर्जन
कार्य स्थलों पर थोड़ी सी असावधानी से बढ़ सकता संक्रमण
किशनगंज /प्रतिनिधि
कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बीच एक बार फिर से देशभर में जारी प्रतिबंधों में छूट देने की शुरुआत हो चुकी है। जिले में आज भी कोई नए संक्रमित मरीज नही मिले है जिले में कुल 08 मरीज संक्रमित है, शिक्षण संस्थान और ऑफिसों को दोबारा खोलने का निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन और तमाम तरह के प्रतिबंधों के कारण लोगों की सेहत, विशेषतौर पर मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर देखा जा रहा है, ऐसे में स्थिति का सामान्य होना बहुत आवश्यक है। हालांकि कोरोना के इस दौर में दोबारा स्कूल और ऑफिस जा रहे लोगों को विशेष सावधानियां बरतते रहने की आवश्यकता है।
कभी भी यह नहीं भूलना चाहिए कि सिर्फ कोरोना के मामले कम हुए है, वायरस हमारे बीच अब भी मौजूद है। शहरी क्षेत्र में हर आने वालों पर नजर रखी जा रही है।वही दूसरी तरफ जिले में जारी है संक्रमण से बचाव के लिए 15 वर्ष के ऊपर के टीकाकरण अभियान जारी है ,सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने कहा दोबारा ऑफिस जा रहे लोगों को लगातार कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहना चाहिए। इसमें बरती गई कोई भी लापरवाही दोबारा से स्थिति को बिगाड़ सकती है। कोरोना के जिस तरह से नए वैरिएंट्स सामने आए हैं ऐसे में इनसे सुरक्षित रहने के लिए सभी लोगों को लगातार बचाव के उपाय करते रहना आवश्यक है। कोरोना के बाद ऑफिस जा रहे लोगों को इन बातों का हमेशा ध्यान रखना चाहिए
सभी सरकारी अस्पतालों में जांच व चिकित्सा की सुविधा
सीएस ने बताया कार्यालय खुल गए हैं, पहले की ही तरह जल्द ही पुरानी जीवशैली में आने जा रहे हैं। सुबह जल्दी जागने से लेकर ऑफिस पहुंचने के लिए सार्वजनिक परिवहन की ओर भागने तक। सार्वजनिक चीजों को छूने, आसपास लोगों से घिरे रहने और एक दूसरे के निकट संपर्क में आने तक, कई चीजें संक्रमण के जोखिम को बढ़ावा दे सकती हैं। ऐसे में बहुत आवश्यक है कि सभी लगातार, बिना लापरवाही के कोविड एप्रोप्रिएट बिहेवियर का पालन करते रहें। ध्यान रखें कोरोना से सुरक्षित रहने के लिए बचाव करते रहना सबसे आवश्यक है।
सिविल सर्जन ने बताया कि संक्रमण का मामला धीरे धीरे कम हो रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही संक्रमण को बढ़ावा दे सकता है। कहा किसी भी व्यक्ति को संदेह होने पर व निकट के सरकारी अस्पताल में संपर्क करें। वहां 24 घंटे डॉक्टरों एवं कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। संबंधित लोगों के मुफ्त में जांच व चिकित्सा की जाएगी। एवं गंभीर स्थिति होने पर निशुल्क एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने की सुविधा मुहैया कराई गई है।
जिले में अब तक 15 वर्ष के ऊपर के 9.78 लाख लोगो को दिया गया है प्रथम डोज
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार ने बताया कोरोना संक्रमण से बचाव एवं सुरक्षित रहने के लिए एवं टीकाकरण को गति देने के लिये जिलाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश की अगुआई में विशेष ज़िले से कोरोना संक्रमण वायरस को जड़ से मिटाने के उद्देश्य से सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों, सामुदायिक भवन, स्कूल एवं महाविद्यालयों समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर मेगा टीकाकरण अभियान का जारी है । जिले में लक्षित आबादी की लगभग 82.53 प्रतिशत आबादी को प्रथम डोज का टीकाकरण किया का चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में अबतक लगभग 17.25 लाख(खबर लिखे जाने तक ) लाख डोज से ज्यादा दिए जा चुके हैं। 9.78 लाख से अधिक लोगों को प्रथम तथा 7.36 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी डोज लगाया जा चुका है। वही 10565 व्यक्ति को प्रिकोषण डोज भी लगाया गया है |





























