किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बैगना पंचायत में बुधवार को बीसीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला धवेली एवं पलासी के बीच मुकाबला खेला गया। बताते चलें कि टॉस धवेली की टीम ने जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।धवेली की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर 264 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाई।धवेली की ओर से सबसे ज्यादा योगदान राजा कुमार 83 रन मेराज आलम 72 का योगदान अपनी टीम को दिया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी पलासी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 246 रन बना पाई। पलासी की टीम की ओर से सबसे ज्यादा सनी अहमद ने 84 रन बनाए। बताते चले कि दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धवेली की टीम ने पलासी की टीम को 18 रनों से हराया। वहीं धवेली इस मैच के मैन ऑफ द मैच राजा कुमार को दिया गया। धवेली की टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है। आपको बताते चलें कि इस मैच में एंपायर की भूमिका में सवानासिर एवं सदर अंजुम निभा रहे थे। वही स्कोरर की भूमिका में शाहबाज अख्तर एवं मोहम्मद शादमन कॉमेंट्री की भूमिका मो० अब्दुल मुहासीन एवं मिर्जा गालिब ने निभाई ।





























