फारबिसगंज : प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में समीक्षात्मक बैठक की गई आयोजित

SHARE:

अररिया /बिपुल विश्वास

प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन की व्यवस्था को लेकर बुधवार को श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर फारबिसगंज में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन ने विभिन्न व्यवस्था में लगे हुए आचार्यों के साथ बारीकी से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मालूम हो कि आगामी 6 मार्च से 9 मार्च तक चार दिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य सम्मेलन का आयोजन शिशु विद्या मंदिर फारबिसगंज प्रांगण में आयोजित होगा, जिसमें विद्या भारती उत्तर बिहार प्रांत के विभिन्न शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्रधानाचार्य शामिल होंगे।इस चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन में विगत सत्र की समीक्षा एवं आगामी सत्र की कार्य योजना तैयार किया जाएगा।

लोक शिक्षा समिति बिहार के प्रदेश सह सचिव रामलाल सिंह ने कहा प्रधानाचार्य सम्मेलन पूर्ण रूप से समाज आधारित होगा। चार दिवसीय प्रधानाचार्य सम्मेलन को सफल बनाने के लिए समाज के व्यवसायी, चिकित्सक पूर्व छात्र एवं विभिन्न लोगों से संपर्क कर धन जुटाया जा रहा है।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष कुमार मिश्रा समेत विद्यालय के समस्त आचार्य बंधु भगिनी उपस्थित रहे।






सबसे ज्यादा पड़ गई