किशनगंज : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जप्त शराब को पुलिस ने किया नष्ट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/देवाशीष चटर्जी


मंगलवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर में विभिन्न कांडों के कुल 251.210लीटर देशी एव विदेशी शराब को किया गया नष्ट।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार में शराब बंदी कानून के लागू होने के बाद से ही पुलिस के माध्यम से शराब तस्करों एव शराब के मामले को लेकर आए दिन छापामारी अभियान चलाया जा रहा है एवम आएदिन शराब तस्करों एवम चोरी छिपे लाये जा रहे प्रतिबंधित शराब को पुलिस के द्वारा जब्त किया जा रहा है।

इसी कड़ी में मंगलवार के दिन बहादुरगंज थाना परिसर में मजिस्ट्रेट रेवेन्यू ऑफिसर बहादुरगंज अनुपम प्रकाश,उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार मनोज,एवम थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह की मौजूदगी में बहादुरगंज थाना के विभिन्न कांडों में जब्त किए गए कुल 251 लीटर 210एमएल देशी एवम विदेशी शराब का विनिष्टिकरन किया गया।जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार मनोज ने बताया कि बहादुरगंज थाना कांड संख्या 210/19में 18लीटर 600एमएल,कांड संख्या 219/19में 3लीटर 990एमएल, कांड संख्या 231/19 में 1लीटर 500एमएल,कांड संख्या 218/19में एक लीटर,कांड संख्या 274/19में 126लीटर 120एमएल शराब को विनिष्ट करने का कार्य विभाग के दिशा निर्देश पर किया गया।

मौके पर मुख्य रूप से मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात रेवेन्यू ऑफिसर बहादुरगंज अनुपम प्रकाश,उत्पाद निरीक्षक किशनगंज मनोज कुमार मनोज,उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर अजय कुमार,थानाध्यक्ष बहादुरगंज सुमन कुमार सिंह, पीएसआई राहुल कुमार,पीएसआई अमित कुमार, एवम थाना में तैनात अन्य कर्मी मौजूद रहे।

किशनगंज : मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में जप्त शराब को पुलिस ने किया नष्ट