कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
कैमूर में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम नगर के जगजीवन स्टेडियम में संपन्न हुआ. जहां डीएम नवदीप शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया. इसके पूर्व डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी राकेश कुमार सार्जेंट मेजर श्याम बिहारी राय के साथ खुली जिप्सी में सवार होकर परेड का निरीक्षण किए .

परेड का निरीक्षण करने के बाद डीएम नवदीप शुक्ला ने ठीक 9 बजे झंडोत्तोलन किया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें देशभक्ति गीतों की धुन से लोगों में देशप्रेम की भावना की बयार बहने लगी .

झंडोत्तोलन के बाद पुलिस जवानों की विभिन्न टुकड़ियों द्वारा परेड किया गया. परेड के बाद डीएम ने जिले के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान डीएम ने जिले में किए गए सरकार द्वारा किया गया कार्यों और विशेषताओ पर प्रकाश डाला .

गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम देखने के लिए नगर के काफी संख्या में लोग जगजीवन स्टेडियम में पहुंचे थे.
वही उप विकास आयुक्त कुमार गौरव तो चेयरमैन रिंकी सिंह ने भी अपने कार्यालय परिसर मे झंडोत्तोलन किया तो वही जिले के सभी प्रखंड, थाने, पंचायत भवन, सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया. इस प्रकार पूरे जिले मे शान के साथ तिरंगे को सलामी दिया गया ।





