किशनगंज :जिले के महादलित टोलो में उमंग और उत्साह के साथ हुआ झंडोतोलन,डीएम एवं एसपी रहे मौजूद

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जरूरतमंद लोगो के बीच किया गया चश्मा का वितरण

किशनगंज /अब्दुल करीम

जिले के महादलित टोलो में भी गणतंत्र दिवस पर काफी उमंग और उत्साह रहा।टेउसा पंचायत के अनुसूचित जाति टोला में जिलाधिकारी ,डॉ आदित्य प्रकाश एवम चकला पंचायत के घोड़ामारा अनुसूचित जाति बस्ती में पुलिस अधीक्षक, डॉ इनामुल हक मेंगनू की उपस्थिति में स्थानीय बुजुर्ग ने राष्ट्रीय झंडा फहराया।जिलाधिकारी एवम एसपी के साथ टोला के लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ झंडोतोलन कार्यक्रम मे भाग लिया।जिलाधिकारी ने टेऊसा पंचायत के ढेकसारा अनुसूचित जाति बस्ती में झंडोतोलन के बाद जरूरतमंद लोगो के बीच चश्मा का वितरण भी किया।

जिलाधिकारी ने लोगो से मास्क पहनने , दो गज की दूरी का पालन करने एवम समय-समय पर साबुन से हाथ धोते रहने के लिए प्रेरित किया। लगभग यही दृश्य जिले के सभी महादलित टोलो में भी देखी गई,जहाँ जिले के वरीय पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने तिरंगा फहराया। जिला मुख्यालय में जिलास्तरीय पदाधिकारी और प्रखंड में वहा पर पदस्थापित पदाधिकारियों ने महादलित टोला में जाकर स्थानीय लोगो में बुजुर्ग के द्वारा किए गए झंडोतोलन में सम्मिलित हुए।

गौरतलब है कि जिलाधिकारी के निदेशानुसार जिला स्तर से 30 महादलित टोला में राष्ट्रीय झंडोतोलन कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए। सभी टोला में लोगो में काफी उत्साह और उमंग दिखा।इस मौके पर मुखिया साजिदा खातून मुखिया प्रतिनिधि मोइनुद्दीन उर्फ कालू सरपंच मुदस्सिर हुसैन उपप्रमुख असलम वार्ड सदस्य चंद्र पंचायत सचिव सुदामा रोजगार सेवक मंगलु मौजूद रहे ।

किशनगंज :जिले के महादलित टोलो में उमंग और उत्साह के साथ हुआ झंडोतोलन,डीएम एवं एसपी रहे मौजूद