जिले के सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों में शान से लहराया तिरंगा
नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह उल्लास पूर्ण मनाया जा रहा है। मुख्य समारोह ऐतिहासिक हरिशचंद्र स्टेडियम में आयोजित हुआ ।जहां जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा ने तिरंगा झंडा लहराया ।इसके पूर्व उन्होंने संयुक्त पुलिस परेड का निरीक्षण करने के बाद सलामी ली। मौके पर जिलाधिकारी ने समाज और गरीब तबके के लोगों के लिए तथा जिला के वासियों के लिए किए गए कार्यों चल रहे विकास कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया ।
उन्होंने जिला वासियों के यह भी संदेश दिया कि जिला में कोरोनावायरस से संबंधित टीकाकरण का कार्य लगभग पूर्णता की ओर है 14 से 18 वर्ष और 60 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण का काम भी तेजी से चलाया जा रहा है ।वहीं अनुमंडल पदाधिकारी उमेश भारती ने अनुमंडल कार्यालय में जिला परिषद और नगर परिषद के अध्यक्ष ने भी अपने-अपने कार्यालयों में झंडोत्तोलन किया और सलामी ली।
जिले के सभी राजनीतिक दलों के कार्यालयों और विधायकों ने अपने आवास पर तिरंगा झंडा लहरा कर गणतंत्र दिवस समारोह मनाया है।