किशनगंज /इरफान
पोठिया प्रखंड अन्तर्गत सोमवार सुबह तकरीबन 9 बजे इस्लामपुर-चिचुआबारी मुख्य सड़क के डोंक पुल के समीप शेखपूरा गाँव के समीप एक अनियंत्रित हरि सब्जी से भरा पिकअप वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को जोर-दार ठोकर मार दी।ठोकर के कारण बाइक चालक मो0 सोहराब व बाइक सवार मो0 आली बाइक समेत रोड किनारे जा गिरे,जिससे बाइक चालक मो0 सोहराब की दाहिने हाथ के पसली पर गंभीर चोट लगने से हड्डी टूट गयी।वहीं सड़क दुर्घटना के विषय मे जानकारी देते हुए बुधरा गाँव निवासी घायल बाइक चालक मो0 सोहराब ने बताया कि में विधुत विभाग में मानव बल कर्मी के रूप में कार्य करता हूँ।
सोमवार को कार्य पर जा रहा था,इसी दौरान इस्लामपुर की ओर से तीव्र गति से आ रही सब्जी से लदा पिकप वाहन ने मेरे बाइक को पीछे से डोंक पुल के समीप शेखपुरा गाँव के निकट ठोकर मार दी,जिसके बाद मैं ओर मेरे पीछे बैठे मो0 आली दोनों सड़क किनारे बाइक के साथ गिर गए ।जिससे मेरे दाहिने पसली टूट गयी।स्थानीय लोगों व स्वजन के द्वारा घायल मो0 सोहराब को आनन-फानन में स्वास्थ्य केंद्र पोठिया लाया गया,जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार व एक्सरे रिपोर्ट के अनुसार हड्डी टूटने की स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु,किशनगंज रेफर कर दिया।परंतु स्वजनों द्वारा हड्डी टूटने की बात सुनकर घायल को बेहतर इलाज हेतु पूर्णिया ले जाया गया।
Post Views: 175