समय से किसानों के धान की खरीदारी खाद की आपूर्ति एवं अन्य समस्या को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने मेल ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन
राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत जाप कार्यकर्ताओं ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में किया प्रदर्शन
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ रेलवे स्टेशन पर मेल ट्रेन रोककर जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा प्रदर्शन किया गया इस प्रदर्शन के माध्यम से कार्यकर्ताओं के द्वारा खाद की आपूर्ति, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा, वार्ड सचिव की स्थाई नौकरी एवं किसानों का एमएसपी पर धान की खरीदारी कि सरकार से मांग किया गया. इस प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं के द्वारा भभुआ रोड रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो पर हावड़ा कालका मेल को रोककर प्रदर्शन किया गया. रेल रोकने के बाद आरपीएफ के जवानों के द्वारा प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर रेलवे ट्रैक से हटाया गया .
प्रदर्शन में देशभर में किसानों के ऊपर हो रहे अन्याय को लेकर जाप कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला वही बिहार के नीतीश सरकार पर भी प्रदर्शनकारियों ने हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने सभी सचिवों को 2 साल तक नौकरी पर रखने के बाद अब उन्हें कह रहे हैं कि हमारे यहां जगह नहीं है अब हम किसी और को बहाल करेंगे जो व्यक्ति 2 साल तक सचिव की नौकरी किया उन सचिवों को अस्थाई बहाल करने को लेकर आज रेल रोका गया है.
जाप के पूर्व विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है हम लोग यह कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं प्रधानमंत्री मोदी ने तीन कृषि कानूनों को वापस ले लिया मगर एमएसपी लागू नहीं किया. किसान अन्नदाता है लेकिन खाद की किल्लत को लेकर दर-दर भटक रहे हैं किसानों का दुख दर्द देखकर हम लोग यह प्रदर्शन कर रहे हैं और सरकार से मांग कर रहे हैं कि एमएसपी पर किसानों की धान की खरीद की जाए. वहीं नीतीश कुमार सभी सचिवों को स्थाई करें तथा बिहार के जितने भी जनप्रतिनिधि है उनकी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाएं ।
Post Views: 165