साल के पहले दिन मंदिरो में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, श्रद्धालुओं ने की पूजा अर्चना  

SHARE:

कोविड-19 गाइड लाइन का नहीं कर रहे हैं कोई पाल

मंदिर के साथ-साथ बाबा जलालुद्दीन के मजार पर भी उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

 
नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु


नवादा जिला में बढ़ते कोरोना बीमारी के बावजूद निर्भीक होकर लोग प्रातः काल से ही  नववर्ष के प्रथम दिन आज भारी संख्या में श्रद्धालु भगवान का आशीर्वाद लेने मंदिरों में जुट रहे हैं प्रशासन द्वारा रोक लगाए जाने के बावजूद लोग मंदिरों में जुट रहे हैं। श्रद्धालु भगवान से पिछले वर्ष की गलतियों को क्षमा याचना कर इस वर्ष  में कोई गलती ना हो इसके लिए भगवान से प्रार्थना करने आ रहे हैं । नवादा के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में भारी संख्या में लोग प्रातः काल से ही बजरंगबली और अन्य देवी देवताओं का आशीर्वाद लेने जुट रहे है ।


श्रद्धालुओं ने 2022 में देश की सीमाओं पर शांति रहे, देश के अंदर शांति और सदभाव बनाए रखने और देश को रोग मुक्त करने तथा भाईचारा बनाए रखने, देश धन-धान्य से भरपूर हो और एक बार फिर से विश्व गुरु बने की प्रार्थना करने मंदिरों में जुट रहे हैं ।बता दे कि गंगा जमुनी तहजीब का  उदाहरण है कि संकट मोचन मंदिर ।

मंदिर से सटे बाबा जलालुद्दीन का मजार भी है जहां भारी संख्या में लोग देश की खुशहाली के लिए दुआएं मांगने जा रहे हैं।जिले में महामारी को लेकर कई तरह का रोक लगाया गया है बावजूद इसके लोगो ने ना तो मास्क लगाया है और ना ही सोशल डेस्टेंसिंग का पालन करते दिखे । इसमें दोनों समुदाय के लोग हैं चेतावनी के बावजूद किसी ने श्रद्धालुओं के चेहरे पर मास्क नजर नहीं आया
















सबसे ज्यादा पड़ गई