नवादा से रामजी प्रसाद के साथ कुमार विश्वास
जिले के हिसुआ प्रखंड के हसनपुर गांव में शराब के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर ही हमला कर दिया गया। इसमें 2 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गई है। वहीं पुलिस की जिप्सी पर भी रोड़ाबाजी की गई है। पुलिस गांव में छापेमारी करने के लिए गयी थी. इस दौरान रूबी देवी पति पप्पू यादव एवं उसके समर्थकों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
बताया जाता है कि पुलिस ने एक महिला को भी हिरासत में लिया है, जिसका नाम रूबी देवी है. रूबी देवी को पकड़ कर लाने के दौरान ही गांव के लोगों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ रोड़ेबाजी कर दी. इसमें 2 महिला पुलिसकर्मी घायल हो गयी।
हालांकि पूरे मामले पर थाना प्रभारी ने कहा है कि पुलिस पर किसी भी प्रकार की कोई रोड़ेबाजी नहीं हुई है. 2 महिला पुलिसकर्मी आरोपी को पकड़ने के दौरान गिर गई थी. उसी दौरान चोटिल हुई है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 160