नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
नवादा जिला में बीती रात दो अलग-अलग घटनाओं में जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई एवं एक के घायल होने की खबर है।मालूम हो कि ई-रिक्शा पलट जाने से उसपर सवार एक यात्री की कुचल जाने से मौत हो गई ।घटना कादिर गंज थाना के आषाढी मोड़ के निकट की है । वहीं दूसरी घटना पकरी बरामा थाना के भगवानपुर गांव के यहां जमीनी विवाद में एक व्यक्ति को चाकूमार कर घायल कर दिया गया ।उसे कई जगह चाकू मारकर अपराधी भाग गए ।जिसे इलाज के लिए तत्काल नवादा सदर अस्पताल लाया गया । मृतक व्यक्ति सोनू कुमार नजरदिए गांव का निवासी था।
घायल चंद्रदेव प्रसाद यादव भगवानपुर गांव का निवासी है ।मृतक के शव का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया गया है उसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 146