गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस ने मोबाइल सहित अन्य सामान किया बरामद
साइबर ठगो का जाल कई राज्यो तक है फैला
नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास
नवादा बढ़ते साइबर क्राइम को समूल नष्ट करने के खातिर नवादा पुलिस ने कमर कस लिया है। इसी कड़ी में वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस की संयुक्त तथा स्वाट पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 17 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। इन ठगों के पास से 14 मोबाइल फोन 5 एटीएम कार्ड एक चेक बुक एक पासबुक तथा ₹135716 नगदी बरामद किया गया है।
इस बाबत शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डीएस सावलाराम ने वारिसलीगंज थाने में प्रेस वार्ता कर मामले से संबंधित जानकारी दी। एसपी ने कहा कि मिल रही सूचनाओं के आधार पर पहले वेरीफाई करवाया गया उसके बाद पुलिसकर्मियों की टीम गठित कर गुरुवार शाम में बारिसलीगंज थाना क्षेत्र के चकवाय गांव स्थित बधार में छापेमारी की गई इस दौरान बधार में बैठकर साइबर अपराध से जुड़े लोग देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों को मोबाइल फोन के माध्यम से राशि की ठगी करने वाले 17 लोगों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 153